बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते गला रेतकर की हत्या, गुप्तांग भी कुचला

बरेली/पीलीभीत

पीलीभीत जिले के बीसलपुर निवासी युवक मुजम्मिल की प्रेम प्रसंग में गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका गुप्तांग भी कुचल दिया। आरोपियों ने हाथ-पैर बांधकर उसका शव बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव बरकापुर में नहर किनारे फेंक दिया। बीसलपुर पुलिस ने इज्जतनगर पुलिस के साथ आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। इसके बाद बीसलपुर में  दर्ज गुमशुदगी के मामले को हत्या में तरमीम कर दिया गया है। बीसलपुर पुलिस ही मामले का राजफाश करेगी।

इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बुधवार सुबह बरकापुर गांव में नहर किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली।  वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो नहर पटरी के पास झाड़ियों में शव मिला। इसी दौरान बीसलपुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार शर्मा एक युवक को लेकर वहां पहुंच गए।

ये भी पढ़ें :  सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर दिए कई निर्देश, 29 जनवरी को 8-10 करोड़ श्रद्धालु कर सकते है स्नान

युवक ने बताया कि शव यहीं फेंका था। शव की पहचान मुजम्मिल अहमद (28) के रूप में हुई। वह बीसलपुर के गांव मीरपुर वाहनपुर का निवासी था। उसके पिता शमसुद्दीन भी मौके पर आ गए और शव की पहचान कर ली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला रेतने से हत्या की पुष्टि हुई है। युवक के गुप्तांग को भी कुचल दिया गया है।

मंगलवार सुबह घर से निकला था मुजम्मिल
मृतक के पिता शमसुद्दीन ने बताया कि मुजम्मिल एक मोबाइल टावर पर काम करता था। वह मंगलवार सुबह घर से निकला था। इसके बाद से उसका पता नहीं लगा। कॉल करने पर उसका फोन बंद आ था। तब उन्होंने बीसलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने अंदेशा जताया कि कुछ लोगों से उनके बेटे की रंजिश चल रही थी। उन्हें शक है कि उन्हीं ने मुजम्मिल की हत्या की है। बीसलपुर पुलिस एक आरोपी अरहान को साथ लेकर आई थी।

ये भी पढ़ें :  यूपी के चंदौली शहर में बकरीद पर माहौल खराब करने की कोशिश, नमाजी की कार का शीशा तोड़ने पर हंगामा

बताया गया कि रिछौला गांव से अरहान व उसके दोस्त गुड्डू को पकड़ा है। दोनों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। बीसलपुर पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी के परिवार की युवती से मुजम्मिल के संबंध थे। इस बात को लेकर मुजम्मिल का पहले भी आरोपियों से झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में आरोपियों ने बीसलपुर क्षेत्र में ही मुजम्मिल की हत्या कर दी। उसके बाद शव के हाथ-पैर बांधकर कार में डाला और यहां लाकर फेंक दिया।
सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि लापता युवक की हत्या कर उसका शव बरेली में फेंका गया था। शव और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बीसलपुर थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले को हत्या में बदल दिया गया है। जल्द खुलासा कर आरोपी जेल भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  अयोध्या में रामलला के दर्शन मार्ग पर उड़ रहे ड्रोन को पुलिस ने गिराया, उड़ाने वाले की तलाश जारी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment