पीएम मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर माइकल मार्टिन को दी बधाई

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर शुक्रवार को माइकल मार्टिन को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-आयरलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से उनके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर माइकल मार्टिन को बधाई। हम साझा मूल्यों और लोगों के बीच गहरे जुड़ाव की मजबूत नींव पर आधारित हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ये भी पढ़ें :  10 हजार सिविल डिफेंस वॉलेंटियर उतरेंगे प्रदूषण से जंग में, CM आतिशी का ऐलान, कैसे होगी तैनाती?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों मार्टिन को गठबंधन सरकार का प्रमुख चुना गया था। आयरलैंड के चुनाव में मार्टिन की 'फियाना फेल' पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थी। लेकिन पार्टी उतनी सीटें जीतने में कामयाब नहीं हो पाई जिससे वे खुद अपने बलबूते सरकार बना सके। कई हफ्तों की बातचीत के बाद, दक्षिणपंथी पार्टियां 'फियाना फेल' और 'फाइन गाएल' कई निर्दलीय सांसदों के समर्थन से गठबंधन बनाने पर सहमत हुईं। आयरलैंड में पिछले साल 29 नवंबर को हुए चुनाव में 'फियाना फेल' ने 174 सीटों में से 48 सीटें जीती थी, जबकि 'फाइन गाएल' पार्टी ने 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें :  तुहिन पांडेय ने संभाली सेबी की कमान, उन्होंने पारदर्शिता और टीम-वर्क पर ध्यान केंद्रित करने का वादा किया

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment