23 हजार 326 उपभोक्ताओं की शिकायतों का हुआ संतोषजनक निराकरण

भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रत्येक सोमवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वितरण केंद्र अथवा जोन कार्यालय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल में सुधार, गलत रीडिंग, आंकलित खपत अथवा अन्य किसी भी तरह की शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली का टेस्ट से अचानक संन्यास चर्चा में, पहले कप्तानी सौंपने का इशारा फिर, क्या BCCI के रवैये से आहत

कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि सितंबर 2024 से जनवरी 2025 की अवधि में 23 हजार 326 उपभोक्ताओं की शिकायतों का स्थल पर ही संतोषजनक निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता कंपनी के वितरण केंद्र अथवा जोन कार्यालय स्तर पर प्रति सोमवार लगने वाले शिकायत निराकरण शिविर में पहुंचकर अपनी जो भी समस्याएं हैं, उन्‍हें अधिकारियों से आमने-सामने बैठकर बातचीत करके हल करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  पति जुए में हारा पैसे तो पत्नी को लगाया दांव पर, जबरन संबंध बनाने के लिए कर दिया दोस्त के हवाले

प्रबंध संचालक ने कहा है कि बिल संबंधी शिकायतों को कंपनी के संपर्क केन्‍द्र के दूरभाष क्रमांक 1912 पर, उपाय ऐप, चैटवॉट अथवा कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्‍यम से दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिए जोन अथवा वितरण केन्‍द्र पर भी अधिकृत कर्मचारियों द्वारा शिकायतों को कॉल सेंटर पर दर्ज की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा निगरानी रखने के कारण उपभोक्‍ताओं की शिकायतों का समय सीमा में त्‍वरित निराकरण किया जा रहा है। यही वजह है कि उपभोक्‍ताओं की शिकायतों में भी कमी आ रही है।

ये भी पढ़ें :  वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता एवं दया भावना का विकास आवश्यक है : राज्यमंत्री अहिरवार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment