US सेना का हेलीकॉप्टर यात्री विमान से टकराया, टूटकर दोनों नदी में गिरे, 64 यात्री थे सवार

वॉशिंगटन

अमेरिका की पीएसए एयरलाइंस (PSA Airlines) का एक यात्री विमान बुधवार रात को रीगन वॉशिंगटन एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. विमान एयरपोर्ट की सीमा पर स्थित पोटोमैक नदी में जा गिरा. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास ये हादसा हुआ.

विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वाशिंगटन डीसी फायर डिपार्टमेंट ने अलग से पुष्टि की है। वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रम्प को स्थिति से अवगत कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात करीब 9 बजे यह टक्कर हुई है। इस समय जेट विमान विचिटा कंसास से उड़ा था। हवाई अड्डे के रनवे के पास पहुंचते समय सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

अमेरिकी एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त जेट में 65 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। वहीं, अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, "हालांकि हमें अभी तक नहीं पता कि विमान में सवार कितने लोग मारे गए हैं, लेकिन हमें पता है कि कुछ लोगों की मौत हुई है।"

ये भी पढ़ें :  Budget 2023 : 157 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, तीन साल में 38,800 शिक्षक और सहायक कर्मचारियों की होगी भर्ती

    यह विमान कंसास सिटी से वॉशिंगटन जा रहा था. लैंडिंग के दौरान यह हेलीकॉप्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वॉशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम को हुई.

    अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की कि विमान में 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी सेना के हवाले से बताया कि ब्लैक हॉक सिकोरस्की एच-60 नामक हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे. अभी तक कुल 19 शवों को बाहर निकाला गया है.

    वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ये हादसा हुआ है. दरअसल विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. इस हादसे के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.

ये भी पढ़ें :  भारत व कनाडा के संबंधों में लगातार तनाव के बाद अचानक सुर बदलते नजर आ रहे हैं, भारत केवल एक ही, अखंडता का हो सम्मान

    बुधवार रात, स्थानीय समयानुसार 8:53 बजे, वॉशिंगटन डीसी पुलिस विभाग को पोटोमैक नदी के ऊपर एक विमान दुर्घटना की कई कॉल प्राप्त हुईं. विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी.

    अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने भी इस संबंध में बयान दिया. बयान में कहा कि वॉशिंगटन डीसी स्थित रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया. दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुए 'भयानक' हादसे के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है. वह स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति सामने आएगी, वह और जानकारी देंगे.

    कैनसस के सीनेटर जेरी मॉर्गन ने कहा कि यात्री विमान कैनसस से वॉशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर आ रहा था. मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं. कृपया सभी के लिए प्रार्थना करने में मेरा साथ दें.

ये भी पढ़ें :  Crime News : महिला CEO ने होटल में की 4 साल के मासूम बेटे की हत्या, शव को बैग में भरकर टैक्सी से हुई फरार, पुलिस ने पकड़ा

    डीसी फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज (ईएमएस), मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग और कई साझेदार एजेंसियां ​​वर्तमान में पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान का समन्वय कर रही हैं. पुलिस ने कहा कि इस समय हताहतों की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है.

    टेक्सास के अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने कहा, "हालांकि हमें अभी तक नहीं पता कि विमान में सवार कितने लोग मारे गए, लेकिन हमें पता है कि कुछ लोगों की मौत हुई है."

    संघीय विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने रीगन हवाई अड्डे पर सभी विमानों को रोकने का आदेश दिया है, तथा वाशिंगटन पुलिस ने एक्स पर कहा है कि "कई एजेंसियां" पोटोमैक में दुर्घटना स्थल पर कार्रवाई कर रही हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment