एसए20 : एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

केपटाउन
एमआई केपटाउन ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हराकर पहली बार एसए20 प्लेऑफ में जगह बना ली। अब वे 4 फरवरी को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में पार्ल रॉयल्स से भिड़ेंगे। जो भी टीम जीतेगी, वह 8 फरवरी को वांडरर्स में फाइनल खेलेगी। एमआई केपटाउन ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश और रीजा हेंड्रिक्स ने शानदार कैच पकड़कर सनराइजर्स को सिर्फ 109 रन पर रोक दिया। ब्रेविस का एक हाथ से लिया गया कैच खास रहा, जिसे देखकर दर्शक दंग रह गए। वह हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ने के बाद जमीन पर गिरते ही बाउंड्री लाइन से बस कुछ इंच दूर रुके।

ये भी पढ़ें :  एसए20 : डु प्लेसिस ने दिलाई जॉबर्ग सुपर किंग्स को अहम जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

एमआई केपटाउन के राशिद खान ने कहा, "फील्डिंग इस फॉर्मेट में बहुत जरूरी है। हमने मैच से पहले ही इसे लेकर चर्चा की थी। फील्डिंग से हम गेम में आगे रहे। ग्राउंड फील्डिंग कमाल की रही और बोनस अंक लेना व टॉप-2 में रहना हमारे लिए अहम था। टीम के लिए अच्छा महसूस हो रहा है। हमने चीजों को आसान रखा और आनंद उठाया। एक टीम के रूप में हमारे कुछ साल काफी मुश्किल रहे हैं। इसलिए हमने केवल मूलभूत चीजों को सही रखने और लुत्फ उठाने पर फोकस किया, फील्डिंग में अधिक प्रयास करना भी बातचीत का हिस्सा था, जो पिछले दो साल में हुआ, वह भूलना जरूरी था।"

ये भी पढ़ें :  विंबलडन 2025 : बोपन्ना-गिल बाहर, युकी भांबरी-गैलोवे युगल के दूसरे दौर में पहुंचे

एमआई केपटाउन के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कॉर्बिन बॉश ने अपने एसए20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके। सनराइजर्स की ओर से डेविड बेडिंघमने 45 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। उनकी टीम 107 रन पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़ें :  केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ शेष वनडे मैचों से बाहर

जवाब में एमआई केपटाउन के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (59*) और रासी वैन डेर डुसेन (48*) ने 110 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को आसानी से जीत दिला दी। वैन डेर डुसेन ने पहले ही ओवर में चौका और छक्का जड़कर जीत की नींव रखी, जबकि रिकेल्टन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। हालांकि, डुसेन सिर्फ 2 रन से अपना अर्धशतक चूक गए। अब सनराइजर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में पार्ल रॉयल्स को हराना जरूरी होगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment