केएफडब्ल्यू प्रतिनिधि मंडल ने किया सीवरेज परियोजनाओं का निरीक्षण

भोपाल
जर्मन बैंक केएफडब्लयू के प्रतिनिधि मंडल ने मंडला, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम शहर की सीवरेज परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। प्रतिनिधियों ने तीनों नगरों की सीवरेज परियोजना से जुड़े विभिन्न घटकों का मुआयना कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कार्य में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए सूक्ष्म योजना बनाकर कार्य किया जाये। केएफडब्लयू टीम ने निर्माण कार्य में श्रमिकों की सुरक्षा से जुड़े बिन्दुओं पर भी निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल ने सीवरेज जागरूकता के लिए एनजीओ कल्पतरू द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडला,नरसिंहपुर और नर्मदापुरम के विद्यालयों में आयेजित नुक्कड नाटकों को भी देखा और छात्रों को सीवरेज कनेक्शन की महत्ता भी समझाई। प्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने के प्रयासों में जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के सहयोग से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा मंडला, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम में सीवरेज परियेजना पर कार्य किया जा रहा है। मंडला सीवरेज परियोजना की लागत लगभग 126 करोड़ रूपये, नरसिंपुर सीवरेज परियोजना की लागत 137 करोड़ रूपये और नर्मदापुरम सीवरेज परियोजना की लागत 159 करोड़ रूपये है। इन तीनों नगरों की सीवरेज परियोजनाओं के माध्यम से 2 लाख 78 से अधिक की आबादी लाभन्वित होगी। केएफडब्ल्यू प्रतिनिधि मंडल में सलाहकार श्री अनिल मित्तल और शहरी विशेषज्ञ श्री राहुल मनकोटिया शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :  भोपाल और उज्जैन की धरा पर हजारों आचार्यों द्वारा गीता के सामूहिक पाठ का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम ने दी बधाई

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment