अब बेटी की शादी में खर्चे की होगी टेंशन खत्म! यूपी सरकार बेटियों के विवाह में 51000 रुपए देगी

प्रतापगढ़
मत्स्य पालक के लिए योगी सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, अब मछली या जलीय जीव का पालन करने वालों को अब बेटियों की शादी करने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा न ही कोई दिक्कत आएगी। क्योंकि अब उनको 51 हजार रुपये शगुन के रूप में मत्स्य पालक विभाग देगा। इससे पैसे के अभाव में मत्स्य पालकों की बेटियों की शादी नहीं रुकेगी।

ये भी पढ़ें :  बेरोजगारी और युवाओं में नशे की लत के खिलाफ यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में 3 हजार से ज्यादा मत्सय पालक पंजीकृत है। यह मत्स्य पालक एक बीघे से लेकर आठ बीघे तक के तालाब में मछली पालन करते हैं। इसमें ज्यादातर मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। अब ऐसे लोगों को बेटियों की शादी करने के लिए पैसे की चिंता नहीं सताएगी। शासन से उनको मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें :  देह व्यापार से इनकार पर पत्नी को निर्वस्त्र करके पीटा, एसपी के आदेश पर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार रुपये
पालकों के हर बेटियों की शादी में अब मत्स्य विभाग 51 हजार रुपये खर्च करेगा। इसमें 35,000 रुपये कन्या के खाते में और 16,000 रुपये विवाह खर्चों के लिए दिए जाएंगे। यह सुविधा दो लाख रुपये से कम आय वाले एक वर्ष से अधिक समय से मस्त्य पालन करने वाले पालकों को मिलेगी।

13 जातियों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ उठाने वालो में  केवट, आखेटक, मल्लाह, निषाद, बिंद समेत 13 जातियां शामिल हैं।  मत्स्य पालन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास कुमार दीपांकर ने बताया कि मत्स्य पालकों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये शासन स्तर से खर्च होगा। विवाह में उपहार दिया जाएगा। साथ ही उनके खाते में भी पैसा भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें :  एटीएस आगरा यूनिट ने आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला आरोपी पकड़ाया

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment