डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार में एक अलग ही विभाग बनाकर जिम्मेदारी सौंपी, काम में दिन रात जुटे एलन मस्क

वॉशिंगटन
टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क इन दिनों अपने नए काम में पूरा समय बिता रहे हैं। उन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में एक अलग ही विभाग बनाकर जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी सरकारी दक्षता विभाग का मुखिया बनाया गया है। इसका मुख्यालाय वॉशिंगटन में ही है। अब एलन मस्क इस विभाग के दफ्तर में ही रहने लगे हैं और यहीं से पूरा समय देते हैं। एलन मस्क को काम की लगन के लिए जाना जाता है। वह टेस्ला और एक्स के लिए भी ऐसे ही काम करते रहे हैं। उन्होंने पिछले साल ही ट्विटर खरीदा था, जिसका नया नाम एक्स है। अब वह नई भूमिका में भी पूरे मन से जुटे हैं और विभाग के ऑफिस को ही अपना घर बना लिया है और वहीं एक कमरे को बेडरूम में तब्दील करा लिया है।

ये भी पढ़ें :  भाजपा चलाएगी प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान, 22, 23 और 24 अगस्त को अलग-अलग जिलों में लगाई जाएगी सदस्यता कार्यशाला...तेज गति से लोगों को बनाया जाएगा भाजपा का सदस्य

उनका दफ्तर एसेनहॉवर एग्जिक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में है, जो वाइट हाउस से कुछ कदम की ही दूरी पर है। एलन मस्क का कहना है कि उन्हें वाइट हाउस के लिंकन बेडरूम में भी रात गुजारने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने DOGE के मुख्यालय में ही ठहरने का फैसला लिया है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि डोनाल्ड ट्रंप के साथ औपचारिकता से बचा जा सके। वाइट हाउस में रहते हुए उन्हें कुछ नियमों का भी पालन करना पड़ता। ऐसे में उन्होंने DOGE के दफ्तर में ही रुकने का फैसला लिया है। एलन मस्क का किसी काम में धुन के साथ जुट जाना नई बात नहीं है। उन्हें बहुत मेहनती माना जाता है और वह बिना कोई समय खोये काम करने के लिए चर्चित रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  ट्रंप की हत्या की साजिश में सनसनीखेज खुलासा, श्रीलंका में इस्राइली पर्यटकों को निशाना बनाने का ईरानी को दिया जिम्मा

टेस्ला के शुरुआती दिनों में तो एलन मस्क फैक्ट्री के फ्लोर पर ही सो जाया करते थे। वह पूरा वक्त वहीं बिताते थे। उनका कहना है कि वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि कर्मचारियों को दिख सके कि वह अपने सपने के लिए कितनी मेहनत करते हैं और उनकी मेहनत को देखकर अन्य कर्मचारी भी प्रेरित हों। उन्होंने 2022 में एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसा करना इसलिए भी जरूरी होता है ताकि टीम के साथ आपकी अच्छी बॉन्डिंग हो सके। ऐसा करने से लोग आपके बारे में जान पाते हैं। वह समझ पाते हैं कि आप उनके साथ हैं और वहीं हैं। इससे बहुत फर्क पड़ता है और लोग मन लगाकर काम करते हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद भी उन्होंने अपना ठिकाना दफ्तर में ही बना लिया था और टीम के साथ काम में जुटे थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment