दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी को लगा झटका, दिग्गज नेता और विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पार्टी के दिग्गज नेता और महरौली सीट से विधायक नरेश यादव ने आप से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने इस बार भी नरेश यादव को टिकट दिया था, लेकिन बाद में महेंद्र चौधरी को टिकट दे दिया।

ये भी पढ़ें :  India Vs Shri lanka 2nd ODI : भारत ने दूसरे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, घर में जीती लगातार छठी वनडे सीरीज

बता दें, कुरान बेअदबी मामले में पंजाब की कोर्ट से नरेश यादव को दोषी ठहराया गया है। आम आदमी पार्टी ने पहले इन्हें महरौली विधानसभा से टिकट दे दिया था, मगर ओवैसी द्वारा मुस्तफाबाद में कार्यक्रम के दौरान यह मुद्दा उठा दिए जाने के बाद यादव ने टिकट वापस कर दिया था। इस सीट पर अपने महेंद्र चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां - मुख्यमंत्री साय

आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त: नरेश यादव
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को संबोधित चिट्ठी में नरेश यादव ने लिखा- आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार के मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment