ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को मुख्यमंत्री साय ने लिखा पत्र

रायपुर

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्वरित प्रशासन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पत्र लिखा है. इस कार्य के लिए 31 मार्च की समय सीमा निर्धारित की गई है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्र में 1 जनवरी को विभागीय सचिवों की बैठक में तमाम शासकीय विभागों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किए जाने का जिक्र किया. इसके साथ ही बताया कि वे स्वयं सामान्य प्रशासन विभाग की अधिकतर फाइलें ई-ऑफिस के माध्यम से सम्पादित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  Balaudabajar Breaking : भाजपा नेता अनिल पांडेय के घर सिमगा में चल रहे जुवा फड़ पर पुलिस की दबिश, नगद 10 लाख सहित 24 जुवारी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कार्यालयीन स्टॉफ को भी प्रशिक्षण दिया गया है. इसके साथ जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment