पर्यटन नगरी खजुराहो और राजनगर में हर घर पहुंचा नल से जल

भोपाल
नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा छतरपुर जिले में पर्यटन नगरी खजुराहो और राजनगर में जलप्रदाय परियोजना का कार्य किया गया है। एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से क्रियान्वित खजुराहो जलप्रदाय योजना की लागत 69 करोड़ 86 लाख रूपये है। परियोजना लागत में 10 वर्षों का संचालन और संधारण भी शामिल है।

ये भी पढ़ें :  मारपीट के आरोपियों का राजनगर पुलिस ने निकाला जुलूस, ग्राम डिगोनी में युवक के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

परियोजना से 6300 घरों में नल कनेक्शन

खजुराहो जलप्रदाय योजना में खजुराहो के लगभग 4200 एवं राजनगर के 2100 घरों के नल कनेक्शन से जोड़ा गया है। इस परियोजना से 30 हजार से अधिक आबादी को साफ पानी मिल रहा है। परियोजना के लिये कुटनी डेम पर इंटैक वैल स्थापित किया गया है। पानी को शुद्ध करने केलिये 10 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट लगाया गया है।

ये भी पढ़ें :  जल गंगा संवर्धन अभियान: जल संरक्षण के लिए निरंतर बढ़ रही है जन सहभागिता

परियोजना में जल संग्रहण के लिये खजुराहो में 5 ओवरहेड टेंक और राजगर में 2 ओवरहेड टेंक बनाये गये हैं। राजनगर में एक ग्राउंड लेवल स्टोरेज रिजर्वायर भी बनाया गया है। परियोजना के पूरा होने से इन दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को नल से साफ पानी मिल रहा है। परियोजना से पहले नागरिकों को पानी प्राप्त करने में जो परेशानियां हुआ करती थीं, उनसे अब छुटकारा मिल गया है।

ये भी पढ़ें :  जल संचय करने वाले जिलों में देश में खंडवा बना नंबर वन

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment