बांदा की शहजादी को आज अबू धाबी जेल में फांसी दी जाएगी

 बांदा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली शहजादी को एक बच्चे की मौत के जुर्म में दुबई की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. शहजादी ने फोन करके अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद उसके माता-पिता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. माता-पिता अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले में हस्तक्षेप कर भारत की बेटी की जान बचाए जाने की गुहार लगा रहे हैं.

दुबई की जेल में बंद कैदी शहजादी ने फोन कॉल पर पिता को बताया, ''अब्बू यह मेरी आखिरी कॉल है. मुझे अब दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. हो सकता है कि अब मैं आपको दोबारा फोन न कर सकूं.'' शहजादी के फोन के बाद बुजुर्ग माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. उन्होंने शहजादी से बातचीत का ऑडियो भी शेयर किया है.'

ये भी पढ़ें :  शनिवार 31 मई 2025 बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत

बता दें कि बांदा के मटौंध थाना इलाके के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली शहजादी को फेसबुक के जरिए आगरा के रहने वाले एक उजैर नाम के युवक ने बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसे 2021 में चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात कहकर दुबई अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया.

शहजादी जिस घर में रुकी थी, अचानक एक दिन उनके बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. इसके करीब दो महीने होने के बाद मृतक बच्चे के माता-पिता ने शहजादी को अपने बच्चे की मौत का दोषी ठहराया और हत्या के आरोप में लगाया. जांच के बाद दुबई की अदालत ने युवती शहजादी फांसी की सजा सुनाई थी. जिसके बाद शहजादी अब अल्बतवा जेल में कैद है. इधर उसके बुजुर्ग माता-पिता बेटी की जान बचाने की गुहार लगा रहे है. बीते दिन ही शहजादी के फोन कॉल ने उनकी नींद उड़ा दी है.

ये भी पढ़ें :  नए नोएडा DM मेधा की शानदार उपलब्धि: शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक

शहजादी के पिता सब्बीर ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 12 बजे शहजादी का फोन आया. उसने बताया कि अब्बू मेरा आखिरी समय है. मुझे अलग कमरे में रख दिया गया है. वहां कैद लोगों ने कहा कि शहजादी घर में कॉल कर लो, वरना ये लोग अब आगे नहीं करने देंगे.

पिता ने कहा, ''मैं भारत सरकार गुजारिश करता हूं कि बेटी को बचाया जाए. हमे उसके फोन के बाद से कोई सूचना नहीं है. शहजादी को आज शाम तक या सुबह फांसी हो गई होगी. मेरी करीब 10 मिनट बात हुई है. पहली बार उसने इतनी बात की. वरना 7 मिनट से ज्यादा कभी बात नहीं हुई. पहले बात हो जाती थी. मामला शांत हो गया था. अचानक उसको फांसी की सजा दी जा रही है. मेरी लड़की बेकसूर है. उसे जबरन फंसाया जा रहा है. पिछले दो साल से दुबई की जेल में बंद है. मैंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय हर जगह जा जाकर बेटी को बचाने की गुहार लगाई है. जिनके घर में हमारी बेटी शहजादी रहती थी, उनका नाम नाजिया और फैज है.''

ये भी पढ़ें :  शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे सिपाही का कटा गला, हुई मौत

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment