पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर सड़क हादसा, 10 फिट गहरे गड्डे में गिरी कार, 6 लोग घायल

पन्ना

मध्य प्रदेश के पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, और आए दिन उक्त मार्ग पर हादसे हो रहे हैं, ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जहां प्रयागराज कुम्भ में स्नान कर वापस पन्ना आ रहे श्रद्धालुओ की कार चालक को नींद की झपकी लगने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 10 फिट गहरे गड्डे में गिर कार , जिसमें सवार महिलाओं एवं पुरुष सहित 6 लोग घायल हो गए जिन में दो लोगो को गंभीर चोटे आना बताया गया है।

ये भी पढ़ें :  CM यादव के पिता के निधन पर कमलनाथ पहुंचे सीएम हाउस, राज्यपाल ने भी दी सांत्वना

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे, जो जगात चौकी एवं कटरा बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो प्रयागराज कुम्भ से स्नान कर वापस अपने घर आ रहे थे, तभी सारंग धाम के पास चालक को नींद की झपकी लग जाने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई। फिलहाल सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

ये भी पढ़ें :  बेस्ट ऑफ फाइव योजना एमपी बोर्ड में फिर लागू, छात्रों का मानसिक तनाव कम करने पर ध्यान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment