आकाश आनंद ने लोकसभा के पूर्व सदस्य उदित राज पर लगाया बड़ा आरोप

लखनऊ

 बसपा नेता आकाश आनंद ने लोकसभा के पूर्व सदस्य उदित राज पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती को धमकी दी है। आकाश ने यूपी पुलिस से मांग की है कि ऐसे अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वार्थ के लिए मायावती को गला घोंटने की धमकी दी गई है। बसपा नेता ने कानून के तहत उदित राज पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :  धर्मांतरण गैंग का खुलासा: युवतियों को फंसाकर कराते थे निकाह, पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली साजिश

बहुजन समाज के उत्थान से इनका कोई लेना देना नहीं
आकाश आनंद ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज लखनऊ में कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा, कभी कांग्रेसी चमचे उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदितराज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें :  प्रदेशभर में एक ही पाली में हुई आरओ-एआरओ परीक्षा, 2382 केंद्रों पर कड़ी निगरानी

मायावती को दी “गला घोंटने” की धमकी
बसपा नेता ने आगे कहा कि मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं लेकिन बाबा साहेब और मान्यवर साहेब के मिशन को इससे ज्यादा समझता हूं। आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है, वो हम बहुजन मिशन के करोड़ो सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। अपने स्वार्थ में मान्यवर साहेब के मिशन को भूलकर ये चमचा आज देश के करोडों दलित,शोषित,वंचित गरीबों को राजनैतिक ताकत के साथ सामाजिक और आर्थिक मुक्ति दिलाने वाली मायावती को “गला घोंटने” की धमकी दे रहा है।

ये भी पढ़ें :  होटल मालिक के बेटे पर शोषण का आरोप, दो महीने तक धमकाकर बनाए संबंध

उदितराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग
यूपी पुलिस को टैग करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं की 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है। इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment