इछावर में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मरीजों से वसूल रहे शुल्क

 इछावर

अजब मध्य प्रदेश से एक बार फिर गजब मामला सामने आया है। दरअसल, इछावर के सिविल अस्पताल में मरीजों को इलाज कराने के लिए डॉक्टरों को भारी-भरकम राशि चुकानी पड़ रही है। यह राशि परामर्श शुल्क के नाम पर अस्पताल परिसर में ही इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर बेखौफ होकर ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  ड्राइवर की लगी आँख , रान्ग साइड गई कार, टक्कर के बाद ट्रक ने 50 मीटर घसीटा… यूपी में हादसे में भोपाल के 4 की मौत

इतना ही नहीं बिना शुल्क चुकाए मरीजों को रविवार या अन्य छुट्टी के दिनों में इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है, चाहे मरीज कितना भी गंभीर क्यों न हो। आज यानी रविवार को इछावर रहवासी महेंद्र कर्मा बुखार से तपती अपनी मासूम बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उन्होंने ओपीडी में पर्चा बनाने की गुहार लगाई, लेकिन संबंधित कर्मचारी ने पर्चा बनाने से यह कहकर इंकार कर दिया कि पहले इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अभिजीत सिंह चौहान को दिखाएं।

ये भी पढ़ें :  बेटी की पुकार पर रुके CM मोहन यादव, मुस्कुराते हुए खरीदे भुट्टे

पीड़ित पिता ने जब डॉक्टर चौहान के केबिन में जाकर बेटी के इलाज की बात कही तो उक्त डॉक्टर ने पीड़ित से परामर्श शुल्क के नाम मोटी राशि वसूली। फिर बाजार की दवाई लिखकर पर्ची पीड़ित को थमा दी। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों सहित सीएम हेल्पलाइन पर कर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment