मध्य प्रदेश बोर्ड की आठवीं कक्षा की गणित परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल, परीक्षा कैंसल होगी या नहीं जल्द होगा फैसला

भोपाल

मप्र बोर्ड की पांचवीं व आठवीं का मंगलवार को गणित का पेपर हुआ। दोपहर दो बजे से परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन इससे महज एक घंटा पहले सागर, डिंडौरी, ग्वालियर और भोपाल जिले में प्रश्नपत्र वायरल होने की बात सामने आ गई।

इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र वितरण करने की प्रक्रिया को रोक दिया गया। बाद में बताया गया कि आठवीं का गणित का प्रश्नपत्र वायरल हुआ है। इस पर अधिकारियों ने प्रश्नपत्रों का मिलान किया। इस प्रक्रिया में परीक्षा अपने तय समय से 15 मिनट की देरी से शुरू हुई।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश में 100000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, पढ़िए मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले

वहीं, कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों पर गणित के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड पर हल कराने का मामला भी सामने आया। बता दें कि प्रदेश भर से करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। भोपाल जिले से 246 केंद्रों पर करीब 68 हजार विद्यार्थी शामिल हुए।
पुराने भोपाल के केंद्रों पर देर से पहुंचा प्रश्नपत्र

ये भी पढ़ें :  नाइजीरिया में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए 29 किशोरों को मिल सकती है मौत की सजा

इस गफलत के बीच पुराने भोपाल के कुछ केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही जनशिक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र वितरण करने पर रोक लगा दी गई। 15 मिनट की देरी से विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित किया गया। हालांकि जिला परियोजना समन्वयक ओपी शर्मा का कहना है कि गणित का प्रश्नपत्र वायरल नहीं हुआ है। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई है।

ये भी पढ़ें :  PM मोदी 24 फरवरी को करेंगे GIS की शुरुआत, 50 शीर्ष उद्योगपति-30 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

परीक्षा कैंसल होगी या नहीं, इस पर होगा निर्णय

    कुछ जिलों से आठवीं के गणित का प्रश्नपत्र के वायरल होने की बात सामने आई है। जांच करने के बाद परीक्षा निरस्त होगी या नहीं, इस संबंध निर्णय जाएगा। – हरजिंदर सिंह, संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment