पाक के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर निशाने पर, आलोचों को सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली
पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर हर किसी के निशाने पर है। दरअसल, बाबर आजम की तुलना अकसर विराट कोहली से की जाती है, मगर बड़े मुकाबलों में इस पाकिस्तानी स्टार का बल्ला खामोश रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा जिसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट पंडितों ने ही उनकी जमकर आलोचना की। अब उनके बचाव में सलमान बट आए हैं। उनका कहना है कि बाबर आजम विराट कोहली नहीं है, मगर वह पाकिस्तान के अब तक के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें :  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का कारवां आखिरी पड़ाव तक जा पहु्ंचा, इतिहास रचने से चार कदम दूर हैं रोहित शर्मा

मिडिया पर बोलते हुए सलमान बट ने कहा, "9 शतकों और 29 अर्द्धशतकों के साथ उनका टेस्ट औसत 42.77 है। 19 शतकों और 35 अर्धशतकों के साथ वनडे औसत 55.50 है। T20I में उनका औसत 39.83 है, स्ट्राइक-रेट 129 है। कोई मुझे बताए कि क्या पिछले 20 सालों में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने इन आंकड़ों को तोड़ा है।"

ये भी पढ़ें :  WTC फाइनल 2025 की तारीख की हुई घोषणा, इस मैदान पर होगा महामुकाबला

उन्होंने आगे कहा, "समझदारी से बात करें। आपके पास कोहली या विलियमसन नहीं है। बाबर कोई कोहली नहीं है। लेकिन बाबर हमारे पास सर्वश्रेष्ठ है। अगर वह रन नहीं बना रहा है, तो उसे अब बैक-अप की जरूरत है। जब वह रन बना रहा है, तो भले ही आप उसे पसंद न करते हों, आपको दुनिया के सामने उसकी प्रशंसा करनी होगी।"

ये भी पढ़ें :  कराची स्टेडियम में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय झंडा गायब

बता दें, मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है। टूर्नामेंट में टीम अपना जीत का खाता तक नहीं खोल पाई। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह जाते-जाते बांग्लादेश को तो हरा ही जाएंगे, मगर बारिश ने पाकिस्तान के इन अरमानों पर भी पानी फेर दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment