कटनी : कुठला थाना इलाके के गांव जटवारा में शुक्रवार सुबह एक खून से सनी लाश मिली

कटनी

कटनी जिले के जटवारा गांव में शुक्रवार सुबह पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर एक खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना कुठला पुलिस थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक जिसकी हत्या की गई है, वह बालाघाट में आरक्षक के पद पर पदस्थ था और कुछ समय पहले ही उसे सेवा से बर्खास्त किया गया था।
विभाग ने बर्खास्त कर दिया था

कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय कमलेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग ने उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ प्रयागराज में 2025 में खंडवा से 5000 थाली और 5 हजार थैले जाएगी, जाने क्या है लक्ष्य

उसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में ही रह रहा था। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण जागे और अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले, तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर पड़ी, जहां कमलेश का शव पड़ा था।

गांव में घटना की जानकारी लगते ही सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना कुठला पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे टीम के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर पूछताछ जारी है। फिलहाल हत्या का कारण पता नही चला है।
18 आरक्षक व प्रधान आरक्षकों किए गए इधर से उधर

ये भी पढ़ें :  किसानों की फसल बाजार में आने के बावजूद ग्राम भैंसाखेड़ी स्थित पं. दीनदयाल कृषि उपज मंडी में सन्नाटा

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने गुरुवार को जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ एक उपनिरीक्षक सहित आरक्षकों, प्रधान आरक्षकों के तबादले किए हैं। सबसे अधिक तैनाती कोतवाली थाना में की गई है। जिसमें ढीमरखेड़ा से उप निरीक्षक मुन्ना लाल करण, रंगनाथ नगर से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामनारायण यादव, रामपाल बागरी, रक्षित केंद्र से सुनील राजपूत, एनकेजे से हेमंत द्विवेदी, सिलौड़ी चौकी से आरक्षक रोशन तिवारी, रक्षित केंद्र से दीपक तिवारी, याातयात से अंकित दुबे, बस स्टैंड चौकी से सौरभ तिवारी, रक्षित केन्द्र से लुटेज प्रजापति को कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि वितरित की

इसके अलावा कार्यवाहन प्रधान आरक्षक गणेश दत्त मिश्रा को एनकेजे से कुठला, देवेश भूरिया को निवार चौकी से लाइन, धर्मेन्द्र यादव को लाइन से चौकी बिलहरी, आरक्षक आशीष सोनी खिरहनी चौकी व रणविजय कुमार सिंह चौकी झिंझरी को जुहला बाइपास यातायात चौकी में पदस्थ किया गया है।

वहीं महिला आरक्षक सुनीता सिंह को रक्षित केंद्र से थाना स्लीमनाबाद, जयंत कोरी को थाना एनकेजे और दुर्गेश कुमार सिंह को कुठला थाना में पदस्थापना प्रदान की गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment