यूपी में तेज रफ्तार कार ने 7 को कुचला, मां-बेटी की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में तेज रफ्तार कार ने घर के सामने बैठी महिला और किशोरियों को कुचल दिया. हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. वहीं, लोग 5 गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना देर रात करीब 11:30 बजे की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें :  पति को सुलाकर पड़ोसी के पास गई महिला, शारीरिक संबंध बनाते-बनाते घोंट दिया गला

डॉक्टरों ने जन्नतुन निशा (44) और झीना (16) को मृत घोषित किया. वहीं, मरियम खान (18), राबिया खातून (23), निहाल (5), जुबैर (17) और सुबराती (16) गम्भीर रूप से घायल हैं.

घटना के बाद कार सवार चार युवकों में एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, 3 कार सवार मौके से फरार हो गए. यह घटना गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट ब्लॉक के भगवानपुर की है.

ये भी पढ़ें :  रफ्तार का कहर के चलते ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मारी, हादसे में 3 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

बांदा सड़क हादसे में हुई थी 2 की मौत

इसी हफ्ते 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बांदा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. यहां एक रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों बाइक सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में रोडवेज बस ने कुचल दिया.

ये भी पढ़ें :  सपा नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला के खिलाफझूठा शपथ पत्र दाखिल करने के मामले में सुनवाई टली

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment