रीवा में ‘गुफा’ में संबंध बना रहा था प्रेमी जोड़ा, तभी पहुंच गए ब्लैकमेलर;फिर हुआ ऐसा

रीवा

 रीवा में 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते पकड़े गए प्रेमी जोड़े को परेशान और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद दो युवक उन्हें परेशान कर उनसे पैसों की मांग करते हैं और एक युवक वीडियो बनाता रहता है। इस दौरान वो युवक-युवती से छेड़खानी करने की कोशिश करते हैं और उसे कपड़े भी नहीं पहनने देते। पुलिस अब आरोपियों के साथ ही पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।

ये भी पढ़ें :  मराठा आरक्षण पर गरमाया माहौल, गणेश उत्सव के बीच BJP क्यों हुई टेंशन में?

सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें गुफानुमा चट्टान के नीचे प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में दिखते हैं। इसी दौरान बदमाश किस्म के दो युवक उनके पास आते हैं और गाली-गलौज कर उनकी तलाशी लेते हुए पैसों की मांग करने लगते हैं। इस दौरान एक युवक उनका वीडियो बनाता रहता है।

बदमाशों ने खुद बनाया वीडियो

इस दौरान वो युवती के साथ अभद्रता भी करते हैं और छेड़खानी करने की कोशिश करते हैं। प्रेमी जोड़ा उन्हें पैसा देने को तैयार भी हो जाता है और वीडियो बनाने के लिए मना करते हैं, लेकिन बदमाश युवक वीडियो बनाते रहते हैं। वो युवती को कपड़े भी नहीं पहनने देते। इस दौरान युवक युवती उनके हाथ जोड़ते रहते हैं और कपड़े पहन लेने के लिए कहते हैं। इसके आगे क्या हुआ और उन बदमाशों ने युवक-युवती के साथ क्या किया इस बारे में फिलहाल किसी को भी नहीं पता।

ये भी पढ़ें :  युवती को गोद में बैठाकर दौड़ाई बाइक, नोएडा पुलिस ने काटा 53 हजार का चालान

ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा फॉल का है, जो करीब एक सप्ताह पुराना है। हालांकि इस घटना से संबंधित किसी भी तरह की कोई शिकायत जिले के किसी भी थाने में अब तक दर्ज नहीं कराई गई है।

ये भी पढ़ें :  गुना कलेक्टर ने स्वच्छता पखवाड़े में लिया हिस्सा, पार्क में जाकर की सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस सभी पर्यटक स्थलों के आसपास इस घटना के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा ने कहा कि पुलिस ने पीड़ितों की मदद के लिए उनसे सामने आने की अपील की है। पुलिस ने उनकी पहचान को गुप्त रखने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस का ऐसा मानना है कि वीडियो से लग रहा है कि दुष्कर्म जैसी घटना नहीं हुई है। पीड़ित जब सामने आएंगे उसके बाद ही पूरा घटनाक्रम मालूम चलेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment