इंदौर में एक वाटर प्लांट में लगी भीषण आग

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक वाटर प्लांट में भीषण आग लग गई। घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया। कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। वहीं आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

महू तहसील के मानपुर इलाके में स्थित किनले कंपनी के पानी की बोतल बनाने वाले प्लांट में भीषण हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, प्लांट में अचानक जोरदार धमाकों के साथ आग लग गई, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। जैसे-तैसे प्लांट के कर्मचारी अपनी जान बचाकर बाहर निकले। फिलहाल दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जल-संरक्षण के लिए प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूहों की पहल को सराहा

आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्लांट को काफी नुकसान हुआ है। एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने बताया कि सुबह 10 बजे मानपुर थाना क्षेत्र में किनले वाटर फैक्ट्री के प्लांट में आग लगी थी। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी था। फिलहाल आग पर कंट्रोल पा लिया गया है, लेकिन अंदर प्लास्टिक होने के कारण अब भी अंदरूनी तौर पर आग लगी हुई है, जिसे फॉर्म से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment