महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे कैंप में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़िया पहुंची मौके पर

प्रयागराज
इस वक्त की बड़ी खबर प्रयाग राज से आ रही है जहां प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में भीषण अगा लगी की घटना सामने आई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगी है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयी है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें :  अब योगी सरकार का बुलडोजर गरजेगा संभल में, डीएम-एसपी ने लोगों को दी ये चेतावनी

प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें :  गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें निर्माण कार्य : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

बताया जाता है कि टेंट में खाना बनाते समय आग लगी है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पहले एक टेंट में आग लगी थी लेकिन तेज हवा चलने की वजह से अन्य टेंटों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। टेंट में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर रखा हुआ था जो ब्लास्ट हो गया और करीब दो दर्जन टेंट जल गये। अगलगी की भीषण घटना को लेकर इलाके को सील किया गया है। फायर बिग्रेड के कर्मी आग को बुझाने में जुटे हैं। 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment