बी.टी.आई ग्राउंड में आयोजित दिव्य कला मेला में मुख्यमंत्री साय को हाथों से बनाई पैरा शिल्प से निर्मित पोर्ट्रेट की गई भेंट 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 17 अगस्त 2024

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री साय को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित दिव्य कला मेला में कलाकार सुश्री हीरा धृतलहरे ने अपने हाथों से बनाई पैरा शिल्प पोर्ट्रेट भेंट की। सुश्री हीरा की भेंट पाकर मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें :  Holika Dahan 2024 : आखिर क्यों किया जाता है होलिका दहन, आइए जानते हैं इसके पीछे की असली कहानी

मुख्यमंत्री ने सुश्री हीरा से कहा कि उनके पास पैरा शिल्प स्केच बनाने का अनूठा हुनर है और खूब अभ्यास कर इसको निखारना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रैक्टिस से परफेक्शन आता है, उसकी बारीकियाँ पता चलती है। लगातार प्रैक्टिस करके वो एक अच्छी शिल्पी बनकर देश-दुनिया में अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment