जयपुर से खाटू श्याम जी जा रही यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी भीषण आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

सीकर

राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां जयपुर से खाटू श्याम जी जा रही जयपुर डीपो की रोडवेज बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बस में कुल 50 यात्री सवार थे, जिन्होंने अपनी जान बचाने के लिए समय रहते बस से कूदकर भाग निकाला।

50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रींगस थाना क्षेत्र की है। यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सरगोठ के पास आते ही बस चालक को आग लगने का आभास हुआ और उन्होंने बस को सड़क किनारे स्थित एक होटल के पास खड़ा कर दिया। जैसे ही आग बढ़ी, यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही रींगस नगर पालिका की दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें :  बीकानेर से 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

क्या कहती है पुलिस?
थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बस में सवार सभी 50 यात्री सुरक्षित हैं। आगजनी के बाद चालक की सूझबूझ से हादसा बड़ा नहीं हुआ। अगर समय रहते आग की जानकारी नहीं मिलती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। एक दिन पहले ही बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और दोनों बसें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। हालांकि, इस घटना में कई यात्री घायल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें :  भाजपा की जीत ही होगी अमृतलाल मीणा को सच्ची श्रद्धांजलि : दियाकुमारी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment