सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी गाड़ी में अचानक लगी आग

रायपुर

शहर के पुरानी बस्ती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक खड़ी गाड़ी में आज अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता चल सका है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कई खराब वाहन पड़े हुए हैं, जो असामाजिक तत्वों के नशाखोरी के अड्डे बन चुके हैं. ऐसे में कार में लगी आग के पीछे असामाजिक तत्वों के होने की भी आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :  Video Breaking : गृहमंत्री अमित शाह ने दिया बड़ा संकेत..विष्णुदेव साय को लेकर की अपील .'आप लोग विष्णुदेव साय को विधायक बनाइये..उन्हें बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी है..'

कई बार वाहनों को हटाने की गई मांग

स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने इन वाहनों को हटाने के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. अब गाड़ी में आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल है.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment