यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, 16 साल के लड़के संग फरार हुई 40 साल की महिला

कानपुर
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 40 साल की महिला मकान मालिक के 16 साल के बेटे को दिल दे बैठी फिर उसके साथ फरार हो गई। आरोप है कि बेटे का कुछ पता न लगने पर पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें टरका दिया। तब पीड़ित पिता ने कोर्ट का सहारा लेकर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

ये मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। दबौली निवासी पिता की तहरीर के अनुसार उनके मकान में 40 साल की माधुरी अपने पति और तीन बच्चों के साथ किराए पर रहती थी। 31 मार्च 2025 की दोपहर वह 16 वर्षीय बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई। उन्होंने आशंका जताई है कि महिला उनके बेटे से अनैतिक कार्य करा सकती है। उसकी अपने पति से बिल्कुल नहीं पटती है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर किशोर की सकुशल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  प्रेमानंद महाराज का बड़ा संदेश: गलती और पाप में क्या है सबसे बड़ा अंतर? जानिए प्रायश्चित का सही तरीका

माता-पिता के मारने पर पहले भी भाग चुका है
पिता ने बताया कि महिला ने बेटे को इस कदर जाल में फंसाया कि उसे कुछ समझ ही नहीं आता। महिला से बात करने से मना किया लेकिन वह नहीं माना। पुलिस का कहना है कि, एक सप्ताह पहले भी दोनों दिल्ली भाग गए थे। किशोर ने बताया कि माता-पिता द्वारा मारपीट के कारण वह महिला के साथ गया था। हालांकि, थाने में पंचायत के बाद किशोर अपने मामा के पास इटावा चला गया था। फिर महिला भी पहुंच गई और फिर से किशोर को अपने साथ भगा ले गई।

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ के कारण रोज करीब दो लाख श्रद्धालु आ रहे अयोध्या: नृपेंद्र मिश्रा

बेटी पर खौलता पानी फेंक प्रेमी संग फरार हुई महिला
उधर, अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के राघीपुर गांव में पांच बच्चों की मां का डरावना चेहरा सामने आया है। अपनी 20 वर्षीय बेटी पर खौलता पानी डालकर महिला प्रेमी के संग फरार हो गई। गंभीर रूप से झुलसी पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पिता ने थाने में तहरीर दी। जिस पर आरोपी महिला व उसके अज्ञात प्रेमी के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है।

ये भी पढ़ें :  लखनऊ में इनकम टैक्स ऑफिस बना अखाड़ा... ज्वाइंट कमिश्नर पर FIR, महिला IPS के पति ने लगाए गंभीर आरोप

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment