कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के एक ट्वीट से भयंकर बवाल शुरू, रोहित शर्मा मोटा है, सबसे खराब कप्तान…

नई दिल्ली
 एक ओर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम कमाल कर रही है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने हिटमैन पर एक विवादित टिप्पणी कर दी है। कांग्रेस नेता ने रोहित को एक खिलाड़ी के तौर पर मोटा कहा और उनकी कप्तानी को 'बेअसर' बताया। इसके बाद तमामा क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर शमा की पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं।

यह विवाद सोशल मीडिया पर शुरू हुआ। शमा मोहम्मद ने लिखा- रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और बेशक, भारत का सबसे बेअसर कप्तान। शमा की इस पोस्ट पर फैंस ने रोहित का बचाव किया और उनकी फिटनेस और कप्तानी का समर्थन किया। वहीं कुछ लोगों ने रोहित की फिटनेस पर सवाल भी उठाए। रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें :  रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर और मुंबई के बीच मुकाबला,रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों ही फ्लॉप

इस घटना ने भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की फिटनेस और कप्तानी के मानकों पर फिर से बहस छेड़ दी है। हालांकि, एक यूजर ने फिटनेस के मानकों से ऊपर उठने की बात करते हुए कहा- इस बात से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि जब भारतीय टीम और उसके कप्तान को फैंस के सपोर्ट की जरूरत है तब एक पार्टी की नेता इस तरह की बॉडी शेमिंग करती हैं।

ये भी पढ़ें :  गावस्कर ने शमा मोहम्मद को दिया करारा जवाब, स्लिम ट्रिम चाहिए तो मॉडल से क्रिकेट खिला लो...

एक निशांत नाम के यूजर ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा- आप अपने बॉस को देख लीजिए, जो राजनीति के लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं है और चुनाव हारने का इतिहास बना रहे हैं। रोहित शर्मा ने हमें गौरवान्वित किया है, करते रहेंगे और करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  Exclusive Video Breaking : पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का CM भूपेश पर अमर्यादित बयान.. जूते में घुस गया कीड़ा, तो बोले गागड़ा-'मेरे जूते में..'

एक हरीष नाम के यूजर ने लिखा- एक 'मोटे' खिलाड़ी के पास राहुल गांधी से अधिक जीतें हैं और एक 'मोटे' खिलाड़ी के रूप में वह न केवल अपनी टीम में बल्कि पूरे भारत में आत्मविश्वास जगाने में सक्षम हैं। यह एक पार्टी के प्रतिनिधि की सहनशीलता है जहाa शारीरिक उपस्थिति प्रतिभा से अधिक महत्वपूर्ण है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment