अबरार काज़ी ने शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ के लिए गाया रैप गाना ‘देवी गमलधारी’

मुंबई,

अभिनेता अबरार काज़ी ने शो 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' के लिए रैप गाना ‘देवी गमलधारी’ गाया है। स्टार प्लस, के नये शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ में लीड रोल में अबरार काज़ी हैं, जो इससे पहले ‘ये है चाहतें’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इस बार अबरार एक बिल्कुल अलग और नए अंदाज़ में दिखाई देंगे, जो शो में नई ताजगी और आकर्षण लेकर आएंगे।

अबरार काज़ी ने शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ के लिए एक प्रमोशनल रैप गाना भी गाया है। इस गाने का टाइटल है ‘देवी गमलधारी’ है, जो शो की फीमेल लीड कथा के किरदार की एनर्जी और मूड को पूरी तरह कैप्चर करता है। अबरार की आवाज़ और इस रैप का जोश शो की कहानी में एक अलग ही रंग भर देता है।

ये भी पढ़ें :  इन नियमों के साथ सूर्य देव को चढ़ाए जल, मिलेगी सफलता

अपना पहला गाना गाने का अनुभव शेयर करते हुए अबरार काजी ने कहा, बहुत खुश हूँ यार, पहली बार कुछ ऐसा कर रहा हूँ और इतना बड़ा मंच भी है! सच कहूँ तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं रैप करूँगा, लेकिन फैंस, दोस्तों और घरवालों की तारीफ ने दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें :  होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांताराः चैप्टर 1 का मुंबई में होगा प्री-रिलीज इवेंट!

अपने शुरुआती दिनों का किस्सा शेयर करते हुए अबरार काजी ने मुस्कुराते हुए बताया, “ये सब तब शुरू हुआ जब हमारी क्रिएटिव डायरेक्टर ने मुझसे एक फास्ट रैप पर लिप-सिंक करने को कहा। मज़ाक में मैंने बोल दिया कि मैं तो खुद रैप कर सकता हूँ, और उन्होंने उस बात को सीरियसली ले लिया! फिर क्या, मैंने अपने फोन पर एक सैंपल रिकॉर्ड किया और संगीत निर्देशक को वो बहुत पसंद आया। अगली ही चीज़ जो मुझे याद है, मैं स्टूडियो में खड़ा फाइनल रिकॉर्डिंग कर रहा था।”

ये भी पढ़ें :  गीता पाठ से पहले जानें शुभ दिशा, मिलेंगे दोगुने फल

अबरार काज़ी ने कहा, “मुझे हमेशा से रैप और संगीत बहुत पसंद रहा है, बस मैंने कभी ये अपना पहलू लोगों के सामने नहीं रखा। एक्टिंग के अलावा मुझे निर्देशन , एडिटिंग और यहां तक कि वीएफएक्सका भी शौक है!”

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment