वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में अकादमी ने हासिल किये 3 पदक

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में अकादमी ने हासिल किये 3 पदक

खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

भोपाल

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन 9 से 13 नवंबर तक दिल्ली में किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस चैम्पियनशिप में सोमवार को खेल अकादमी की खिलाड़ी कु. नीरू ढांडा ने रजत पदक और खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रायफल में एक स्वर्ण और एक रजत पदक 10 नवंबर को हासिल किया था। चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 3 पदक प्राप्त किये हैं।

ये भी पढ़ें :  रीवा में आप नेता ने एकतरफा प्यार में युवती को बनाया बंधक, रीवा विस सीट से लड़ा था चुनाव; गिरफ्तार

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और नीरू ढांडा को पदक प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

प्रतियोगिता में चेक रिपब्लिक की जीना हार्डलीकोवा ने स्वर्ण और भारत की कीर्ति गुप्ता ने काँस्य पदक प्राप्त किया। नीरू ढांडा ने कुल 43 अंक अर्जित कर फायनल में रजत पदक प्राप्त किया। फायनल जीतने वाली चैक रिपब्लिक की खिलाड़ी ने 45 अंक अर्जित किये। कांस्य पदक प्राप्त करने वाली कीर्ति गुप्ता ने 32 अंक अर्जित किये।

ये भी पढ़ें :  इंदौर से चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग दिनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे

ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में काँस्य

ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप का आयोजन 6 से 10 नवंबर तक जम्मू में किया गया। इस चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। खेल अकादमी के फेंसिंग खिलाड़ी खुशी दभाड़े, प्रज्ञा सिंह, अंजलि बाथरे और अंजू परिहार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ईपी महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग ने खेल अकादमी के सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें :  खेल अकादमी के शूटिंग खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल ने जीता कांस्य पदक

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment