CG में DEO के घर ACB की दबिश : सुबह से पहुंची टीम, आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच के बाद किया छापे मारी 

योगेश कुमार, न्यूज राइटर, बिलासपुर, 3 अगस्त 2024

एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने आज बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। जिले में देर रात से बारिश हो रही है। बरसते पानी में एसीबी की टीम ने तड़के सुबह 5: 45 बजे बिलासपुर के नुतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर छापा मारा है।

ये भी पढ़ें :  बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, सुरक्षाबल ने जमकर की फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर के साथ ही कवर्धा स्थित निवास पर भी पहुंची है। खास बात यह है कि, इस बार एसीबी ने पुलिस की मदद नहीं ली है। इस तरह से एसीबी अपनी एक गाड़ी में तड़के सुबह जिला शिक्षा अधिकारी के घर पहुंची। उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। डोर बैल बजने के बाद जब दरवाजा खुला तो एसीबी की टीम को सामने देखकर जिला शिक्षा अधिकारी और परिवार चौंक गया।

ये भी पढ़ें :  एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर डिप्टी सीएम शर्मा, ग्रामीणों के साथ सजाई चौपाल

बताया जा रहा है कि, बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की कई शिकायतें एसीबी को मिली थी। सभी शिकायतों की जांच के बाद एसीबी ने आज छापा मारा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment