आर्थिक अनियमितता के कारण लेखापाल को शासकीय नौकरी से हटाया

भोपाल

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा को वित्तीय प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के गंभीर आरोप के कारण पद से हटा दिया गया है। विभागीय जाँच में यह तथ्य सामने आया है कि ज्ञानेन्द्र शर्मा ने लेखापाल के पद पर रहते हुए बिना सक्षम स्वीकृति और बिना अधिकृत भुगतान आदेश के डीडीओ की लॉगइन आईडी का दुरूपयोग कर भुगतान की कार्यवाही की थी। जांच में यह संपूर्ण प्रक्रिया वित्तीय नियमों के प्रतिकूल और धोखाधड़ी की श्रेणी में आती है।

ये भी पढ़ें :  व्यापारिक साझेदारियों की दिशा में दुबई यात्रा सफल : मुख्यमंत्री डॉ यादव

नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने लेखापाल ज्ञानेन्द्र शर्मा को पद से हटाने संबंधी आदेश जारी किये हैं। आयुक्त ने कहा है कि लेखा संबंधी कार्यों में यदि किसी व्यक्ति द्वारा वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही की जाती है तो विभाग द्वारा उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक और इसी प्रकार की कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें :  गोरखधंधा: भोपाल में आज भी बदले जा रहे 2000 रुपये के नोट, कैसे हो रहा ये सब, कौन रहा ये अवैध काम?

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment