आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया कोर्ट में पेश

रायपुर

आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आज कोर्ट में पेश किया। दस दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्‍ल्‍यू ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की।

सौम्या चौरसिया, जो कोयला घोटाले में पहले से जेल में बंद हैं, को हाल ही में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में भी ईओडब्‍ल्‍यू ने गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और ईओडब्‍ल्‍यू ने उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में पांच लाख रुपये लेकर कैशियर फरार, बैंक मैनेजर की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

रिमांड खत्म होने पर सौम्या चौरसिया कोर्ट में पेश
कोयला घोटाले के मामले में पहले से जेल में बंद सौम्या चौरसिया को अब आय से अधिक संपत्ति मामले में भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनकी दस दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया। अदालत में पेशी के दौरान, ईओडब्‍ल्‍यू ने सौम्या चौरसिया को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की।

ये भी पढ़ें :  Bemetara Violence : समाज प्रमुख एवं ग्रामीणों ने बिरनपुर घटना की कड़ी निंदा की, कलेक्टर ने की शांति बनाएं रखने की अपील...

सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जांच चल रही थी, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी कानूनी आय के मुकाबले अत्यधिक संपत्ति अर्जित की है। हाल ही में, ईओडब्‍ल्‍यू ने उनके खिलाफ सबूत जुटाए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इससे पहले चौरसिया को कोयला घोटाले में भी गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कई अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें :  हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या में मास्टरमाइंड कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्‍ल्‍यू की टीम लगातार जांच कर रही है, और चौरसिया की संपत्ति का विवरण भी खंगाला जा रहा है। ईओडब्‍ल्‍यू ने कोर्ट में बताया कि आरोपी की संपत्ति और अन्य वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment