अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये, लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली
अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने आज गुरुवार 30 जनवरी को चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग समाप्त हो गया। अडानी एंटरप्राइजेज को दिसंबर तिमाही में ₹58 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1,888 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 97 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9 प्रतिशत घटकर 22,848 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 25,050 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें :  2024 सबसे गर्म साल बनकर ही रहेगा, क्लाइमेट एजेंसी ने जारी की पूरी दुनिया को अलर्ट करने वाली रिपोर्ट

क्या है डिटेल
कंपनी ने ₹3,071 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 5 प्रतिशत कम है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 3,227 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में अन्य आय सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर ₹652 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹490 करोड़ थी। इस बीच, कुल खर्च में साल-दर-साल 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹22,925 करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹23,180 करोड़ था।

ये भी पढ़ें :  ‘शिव का भक्त हूं, जहर पी जाता हूं’: PM मोदी का ‘मां की गाली’ पर फिर बयान

कंपनी के शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक आज गुरुवार को 5 प्रतिशत गिरकर अपने दिन के निचले स्तर ₹2202 पर आ गया था। अडानी ग्रुप के शेयर में पिछले 1 साल में 25 फीसदी और जनवरी 2025 में अब तक 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। वहीं, स्टॉक अब जून 2024 में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹3,743.00 से 41 प्रतिशत दूर है, इस बीच, यह नवंबर 2024 में दर्ज अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹2,030 से 8.5 प्रतिशत बढ़ गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment