संभल में पाकिस्तान और USA के कारतूस मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के फूले हाथ पांव, सर्च ऑपरेशन चलाया

संभल
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के दौरान बवालियों ने पुलिस पर पथराव के साथ ही अवैध हथियारों से फायरिंग भी की थी। आरोपियों ने हथियारों में पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूसों का इस्तेमाल किया था। मंगलवार को पुलिस को पांच खोखा और एक कारतूस मिलने पर इसकी पुष्टि हो गई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस टीम एवं सुरक्षा एजेंसियों  एक फिर संभल में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।  बैरिकेड लगाकर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

खुफिया एजेंसी नगर पालिका टीम के साथ सर्च अभियान में जुटी
संभल हिंसा के बाद 3 दिसंबर को पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर पाकिस्तान और USA के कारतूस बरामद किए थे उसके बाद एक बार फिर बुधवार को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया सुबह करीब 8:30 बजे से पुलिस ने सर्च अभियान को शुरू किया फॉरेंसिक टीम के अलावा खुफिया एजेंसी और नगर पालिका की टीम सर्च अभियान में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें :  यूपी में धरने पर बैठे अधिवक्ता, गाजियाबाद और झांसी में कामकाज ठप, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

पाकिस्तानी कारतूस की तलाश में सर्च अभियान
संभल में जामा मस्जिद के पीछे जिस जगह पर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी उसी इलाके में पुलिस नाले और नालियों की सफाई करा रही है क्योंकि बीते मंगलवार को नालियों की सफाई के दौरान ही पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर कारतूस बरामद करने का दावा किया था। अब ऐसे में जिस तरह से पुलिस को पाकिस्तान के कारतूस मिले हैं तब ऐसे में पुलिस प्रशासन की जांच पड़ताल और तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें :  'देश और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करनी पड़े तो यह धर्म सम्मत है', बोले CM योगी

संभल में समय-समय पर NIA की टीम करती है छापेमारी
गौरतलब है कि संभल में समय-समय पर NIA की छापेमारी होती रही है अब जिस तरह से पुलिस ने पाकिस्तान के कारतूस बरामद किए हैं तब माना जा रहा है कि अब संभल में फिर से एनआईए की एंट्री हो जाएगी बाहर संभल हिंसा के बाद भले ही संभल में धीरे-धीरे माहौल शांति की ओर बढ़ रहा है मगर इस बीच सर्च ऑपरेशन में पाकिस्तान और USA के कारतूस मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। प्रशासन अब इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहा है कि आखिर कारतूस कहां से आए।

Share

Leave a Comment