भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भड़के, जमकर सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम काफी गुस्से में हैं। उन्होंने टीम में कई बड़े बदलाव करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ऐसा करने से आप अगले 6 महीने तक हारते रहेंगे, मगर आपको अभी से ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी करनी होगी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को भी जमकर लताड़ा है। वसीम अकरम के अनुसार पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को वनडे क्रिकेट खेलने वाली 14 टीमों में दूसरा सबसे खराब है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में उपचुनाव परिणाम से कई नई तस्वीरें उभरने की संभावना

वसीम अकरम ने 'ड्रेसिंग रूम' शो में कहा, "कठोर कदम उठाने की जरूरत है। हम सदियों से सफेद गेंद से पुरानी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें बदलाव की जरूरत है। निडर क्रिकेटरों, युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें। अगर आपको पांच-छह बदलाव करने हैं। तो प्लीज करें।" उन्होंने आगे कहा, "आप अगले छह महीने तक हारते रहेंगे। यह ठीक है, लेकिन अभी से 2026 वर्ल्ड टी20 के लिए टीम बनाना शुरू कर दीजिए।" वसीम अकरम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की भी आलोचना की क्योंकि उनका वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे खराब औसत है।

ये भी पढ़ें :  हिमाचल में कड़ाके की ठंड, 21 से 24 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश की संभावना

उन्होंने कहा, “बस बहुत हो गया। आपने उन्हें स्टार बना दिया है। पिछले पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज 60 की औसत से 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं। यानी प्रति विकेट 60 रन” उन्होंने कहा, "हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।" वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन पर भी सवाल उठाए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी से कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं से सवाल करने को कहा। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “चेयरमैन साहब कृपया कप्तान, चयन समिति और कोच को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है। खुशदिल शाह और सलाम आगा क्या कभी विकेट लेने की स्थिति में दिखे? मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि यह टीम अच्छी नहीं है, लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सबसे अच्छी टीम बनाई है।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment