नक्सलियों पर फिर कार्रवाई: 7 माओवादी गिरफ्तार, टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद

बीजापुर

 माओवादी गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नैमेड़ थाना, कोबरा 210 और भोपालपटनम् पुलिस की संयुक्त और अलग-अलग कार्रवाई में कुल 7 माओवादी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। सभी के पास से टिफिन बम, डेटोनेटर और कार्डेक्स वायर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त जज गोविंद मिश्रा बनाए गए मानवाधिकार आयोग के सदस्य, राज़्यपाल ने जारी किए आदेश

नैमेड़ थाना-कोबरा 210 की संयुक्त कार्रवाई

माओवादी विरोधी अभियान के दौरान नैमेड़ पुलिस और कोबरा 210 की टीम कांडका-जपेली जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान टीम ने 5 माओवादियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें :  नागपुर हाल्ट से चिरमिरी नई रेल लाइन के भू अधिग्रहण हेतु संबोधन संस्थान ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौपा

भोपालपटनम् थाना की कार्रवाई

इधर भोपालपटनम् थाना पुलिस ने मट्टीमरका मार्ग पर एमसीपी (मोबाइल चेकिंग पॉइंट) के दौरान वाहनों की जांच की। इस दौरान 2 माओवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। पकडे़ गए माओवादी सहयोगी के कब्जे से 01 नग टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रीक वायर, कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : पाटन क्षेत्र में भरोसे का सम्मेलन आज, CM भूपेश बघेल पाटन को देंगे 443 करोड़ की सौगात, कांग्रेस के ये दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद

प्रकरण में गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध नैमेड़ और भोपालपटनम् थाना में वैधानिक कार्रवाई की गई। उसके बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Share

Leave a Comment