एआईएफएफ प्रमुख ने फुटबॉल के विकास के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की

गंगटोक
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा है कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने उनसे मुलाकात की और राज्य में खेल के विकास पर चर्चा की।

तमांग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे से मिलने और उनसे बातचीत करने का अवसर मिला। हमारी चर्चा हमारे राज्य में फुटबॉल के विकास पर केंद्रित थी जिसमें विभिन्न पहलुओं पर बात की गई जिससे कि उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर पैदा किए जा सकें।’’

ये भी पढ़ें :  क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे पूरी दुनिया में प्यार और सम्मान मिलता है, क्रिकेट में शराब की लत के कारण बर्बाद हुए 3 के करियर

तमांग ने कहा कि उन्होंने चौबे को सिक्किम में क्लब फुटबॉल संस्कृति की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बताया और अगली पीढ़ी के फुटबॉलरों को बढ़ावा देने के लिए नवोदित प्रतिभाओं को निखारने के महत्व पर जोर दिया। बैठक के दौरान चौबे ने सिक्किम में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रयास की भी सराहना की और मुख्यमंत्री को महासंघ की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर, पाकिस्तान के लिए राहत की सांस

 

Share

Leave a Comment