विमानतल पर हाई अलर्ट, तनाव के बीच एयर इंडिया-इंडिगो की बड़ी छूट, जारी हुई एडवाइजरी

भोपाल

 सीमा पर तनाव के बीच भोपाल समेेत सभी एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। भोपाल एयरपोर्ट(Bhopal Airport) पर अब चेक-इन काउंटर उड़ान के निर्धारित समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएंगे। यह नियम घरेलू उड़ानों के लिए लागू है और यात्रियों को दो से तीन घंटे पहले चेक-इन करने की सलाह दी जा रही है। यदि आप चेक-इन के लिए निर्धारित समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचते हैं, तो बोर्डिंग पास प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी।

इसके अतिरिक्त, यदि आपकी फ्लाइट कैंसिल हो जाती है, तो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सुविधाएं प्रदान करनी होंगी। सुरक्षा के मद्देनजर भोपाल और आरकेएमपी रेलवे स्टेशन पर लगेज स्कैनर लगा दिए गए हैं, जबकि शहर के बस स्टैंड पर हालात सामान्य बने हुए हैं। भोपाल से श्रीमाता वैष्णो देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में बीते 48 घंटों के दौरान बुकिंग में 70 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है।
इंडिगो ने चेंज, कैंसिलेशन चार्ज किया माफ

ये भी पढ़ें :  नए साल में इंदौर को मिलेगी दो नई इंटरनेशनल फ्लाइट, इंडिगो-एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्च तक शुरू करेंगी बैंकॉक फ्लाइट का संचालन

इंडिगो ने एयरलाइंस ने भोपाल से दिल्ली होकर कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए श्रीनगर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट के लिए यात्रा की तारीख या समय बदल चेंज और कैंसिल करने पर लगने वाला चार्ज पूरी तरह माफ कर दिया है। अब ये छूट 22 मई 2025 तक की यात्रा पर लागू होगी, बशर्ते आपकी बुकिंग 22 अप्रैल 2025 या उससे पहले की हो। एक्स पर किए पोस्ट के जरिए इंडिगो ने कहा -हम अपने यात्रियों की सुविधा के लिए यह छूट बढ़ा रहे हैं, ताकि वे बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के अपनी यात्रा की तारीख या समय बदल सकें या जरूरत पड़ने पर टिकट कैंसिल भी कर सकें।
फ्लाइट कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा पैसा

ये भी पढ़ें :  भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2030 तक 30 करोड़ तक पहुंच जाएगी: नायडू

एयर इंडिया(Air India Travel Advisory) और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है कि जो डिफेंस पर्सन डिफेंस किराए पर टिकट बुक करा चुके हैं, उन्हें 31 मई 2025 तक की यात्रा पर फ्लाइट कैंसिल करने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा और रीशेड्यूल करने पर एक बार डिस्काउंट भी दिया जाएगा। सामान्य यात्री रिफंड प्राप्त करने के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और मैनेज बुकिंग सेक्शन में जाकर रिफंड का रिक्वेस्ट करें। लाइट रीशेड्यूल करनी है तो आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर जो कैंसिलेशन का मैसेज आया है, उसमें दिए गए रीशेड्यूल लिंक पर क्लिक करके नई तारीख चुनें।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment