राजस्थान में बढ़ा वायु प्रदूषण: कई शहरों में AQI गंभीर स्तर पर पहुँचा

जयपुर

प्रदेश में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है और हालात अब खतरनाक श्रेणी में पहुंच गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राज्य के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया।

भिवाड़ी में AQI 369 दर्ज किया गया, जो हवा में अत्यधिक प्रदूषण का संकेत है। राजधानी जयपुर में भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक मोड़ पर पहुंचकर 233 तक दर्ज हुई। वहीं श्रीगंगानगर, नागौर, जालौर और कोटा जैसे शहर भी ‘पुअर’ और ‘वेरी पुअर’ कैटेगरी में रहे।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर बर्ड फेस्टिवल का समापन, पक्षियों और जैव विविधता पर फील्ड विजिट में जुटाई जानकारी

राजस्थान के प्रमुख शहरों का AQI इस प्रकार रहा :

टोंक- 227,

भिवाड़ी- 369

कोटा- 271

डूंगरपुर- 254

जयपुर- 233

जालौर- 237

नागौर- 222

चुरू- 225

बीकानेर- 226

झुंझुनूं- 221

जोधपुर- 217

राजसमंद- 213

झालावाड़- 205

पाली- 204

उदयपुर- 202

गंगानगर- 191

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने और हवाओं की रफ्तार कम होने से प्रदूषण फैलने के बजाय नीचे ही जमा हो रहा है। इसलिए फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं दिख रही।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-निकाय चुनावों पर सरकार चुप, वन स्टेट-वन इलेक्शन पर कोर्ट जाएगी कांग्रेस

वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो प्रदेश में श्वास संबंधी बीमारियों, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। राजधानी दिल्ली-एनसीआर जैसी परिस्थिति राजस्थान में भी बनने का खतरा दिखाई दे रहा है।

विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें, मास्क का उपयोग करें, बच्चों और बुजुर्गों को प्रदूषित जगहों से दूर रखें, घर में एयर प्यूरीफायर या पौधों का इस्तेमाल करें। राजस्थान में हवा की सेहत बिगड़ती जा रही है और यदि हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment