अहमदाबाद में विमान क्रैश, सेना-NDRF की टीम और डॉक्टर दुर्घटना स्थल पर तैनात

नई दिल्ली
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव अभियान के लिए तुरंत भारतीय सशस्त्र बलों की टीमें भेजी गईं। इसके अलावा एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां भी शुरुआती राहत कार्यों के लिए सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच चुकी हैं। सेना के मुताबिक, सैन्य बलों के इस दल में मेडिकल टीम और अन्य बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है।
एयर इंडिया के इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू भी शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर बहुत दुखी हैं। उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं यात्रियों और चालक दल के परिवारों के साथ हैं।

ये भी पढ़ें :  PM मोदी, राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेता ने नवरात्रि की दी बधाई व शुभकामनाएं

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का यह विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद सेना की टीम को दुर्घटना वाले स्थान पर भेज दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की है और अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे की जानकारी ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए स्वयं अहमदाबाद जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं। इसके अलावा अहमदाबाद में सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राहत एवं बचाव के लिए समन्वित प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें :  विश्वविद्यालय परिसर में BF के सामने छात्रा से बनाए शारिरिक संबंध, कोर्ट ने सुनाई 30 साल की जेल, 90,000 रुपये का जुर्माना

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआईए) के अधिकारियों ने आधिकारिक जानकारी में कहा कि एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फिलहाल हवाई अड्डे पर गतिविधियों को स्थगित किया गया है। अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment