साइबर ठगी के मामलों में अलवर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलवर

साइबर ठगी के मामलों में अलवर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। सदर थाना पुलिस ने कपड़ों के थान, साड़ियों और सस्ते मोबाइल फोन बेचने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है।

थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी असलम पुत्र मोहर खान गांव बुआका का रहने वाला है, जबकि उसका नाबालिग साथी भी उसी क्षेत्र से है। दोनों आरोपी इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कपड़े और मोबाइल के विज्ञापन डालकर लोगों को फंसाते थे।

ये भी पढ़ें :  डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल ने बताया- कांग्रेस के दलित और डॉ. अम्बेडकर विरोधी नीतियों को भाजपा करेगी उजागर

आरोपी असलम साड़ियों और कपड़ों के थान को डायरेक्ट फैक्ट्री से सस्ते में बेचने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठता था। पुलिस के अनुसार वह अब तक करीब 50 से अधिक लोगों को ठग चुका है। वहीं उसका नाबालिग साथी सस्ते मोबाइल बेचने का लालच देकर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेकर उन्हें सामान नहीं भेजता था।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री का बीकानेर दौरा, गांव-गरीब को सशक्त बनाने का माध्यम बन रहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा

मुखबिर से मिली सूचना और साइक्लोन टीम की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके गांव से पकड़ लिया। असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके नाबालिग साथी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है।

साइबर अपराध के खिलाफ सदर थाना पुलिस की यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी थाना पुलिस ने दो अन्य मामलों में कुल तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक कार्रवाई राष्ट्रीय स्तर पर साइबर अपराध की शिकायत के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर मिली सूचना के आधार पर की गई थी।

ये भी पढ़ें :  शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पलटी, महिला की मौत, 4 गंभीर घायल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment