लॉस एंजिल्स
हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वो बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस ऑफर की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत की एक प्रोडक्शन कंपनी सिडनी स्वीनी की इंटरनेशनल इमेज का इस्तेमाल करना चाहती है। इसीलिए उन्हें एक फिल्म के लिए 530 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। इसमें 415 करोड़ रुपये फीस के तौर पर और 115 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील शामिल है। हालांकि, अभी तक सिडनी ने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया है या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पर कहा जा रहा है कि इतना बड़ा ऑफर अमाउंट देखकर वो खुद काफी हैरान हैं।
सबसे महंगी इंडियन फिल्म
ये भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। सिडनी एक अमेरिकन स्टार का किरदार निभाएंगी, जिसे एक इंडियन सेलिब्रिटी से प्यार हो जाता है। शूटिंग के बारे में कहा जा रहा है कि ये साल 2026 में शुरू होगी। लंदन, दुबई, न्यूयॉर्क और पेरिस में इसे फिल्माया जाएगा।
कौन हैं सिडनी स्वीनी?
वो अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। उनका पूरा नाम Sydney Bernice Sweeney है। 12 सितंबर 1997 को जन्मीं सिडनी 28 साल की हैं। उन्हें Everything Sucks!, The Handmaid's Tale, और Sharp Objects के लिए जाना जाता है। Euphoria ड्रामा सीरीज से उन्हें पहचान मिली। 2019 में वो 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' में नजर आई थीं। फिर 'एनिवन बट यू' में देखा गया। 2024 में वो सुपरहीरो फिल्म 'Madame Web' में नजर आई थीं।
सिडनी स्वीनी की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अुसार, सिडनी की कुल नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर यानी 3523974000 भारतीय रुपये है। 2021 लॉस एंजिल्स में 3,200 वर्ग फुट का घर 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा। 2023 में उन्होंने 9.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर का 'फिक्सर-अपर हवेली' खरीदा और 2024 में उन्होंने फ्लोरिडा कीज में 13.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का घर खरीदा। था।