स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानें किस राज्य में कब से हॉलिडे शुरू

नई दिल्ली

कड़कती ठंड की शुरुआत के साथ ही बच्चों को स्कूल भेजना किसी बड़े टास्क से कम नहीं होता है. उत्तर भारत में तो सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू भी कर दिया है. तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. बढ़ते AQI से खतरा मंडरा रहा है और सर्द हवाएं भी घर से निकलना मुश्किल कर रही हैं. ऐसे में बच्चों समेत अभिभावक और शिक्षकों को स्कूल की छुट्टी का इंतजार है जो बस अब खत्म होने जा रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूल की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. आइए लिस्ट के जरिए जानते हैं कि किस राज्य में कब से सर्दियों की छुट्टियां होंगी?

ये भी पढ़ें :  कोरिया : 22 अक्टूबर तक चलेगा श्रम पंजीयन शिविर

सर्दियों की छुट्टी से सिर्फ छात्रों की मौज नहीं

सर्दियों की छुट्टी का मतलब ये नहीं है कि सिर्फ स्कूल के बच्चों के लिए है बल्कि अभिभावक और शिक्षकों के लिए भी एक ब्रेक टाइम होता है. बच्चों के साथ समय बिताने के लिए माता-पिता को भी टाइम मिलता है और हॉलिडे ट्रिप प्लान कर सकते हैं. जबकि, शिक्षकों के लिए भी एक रेस्ट टाइम होता है जो सर्दियों की छुट्टी में अपना समय आराम के साथ गुजार सकते हैं.

ये भी पढ़ें :  भोपाल के कचरे से बनेगी MP की पहली 10 लेन सड़क, 836 करोड़ की लागत से 2 साल में होगा निर्माण

भारत में कब से है स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी?

आमतौर पर हर साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक सर्दियों की छुट्टी रहती है. लगभग 10 से 15 दिनों के लिए स्कूलों को बंद किया जाता है. सर्दियों से बच्चों की सुरक्षा के लिए उत्तरी भारत में स्कूलों की छुट्टी का लगभग सभी राज्यों द्वारा ऐलान कर दिया गया है.

राज्यवार सर्दियों की छुट्टियों की तारीखों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश:– 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक

पंजाब:- 22 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक

मध्य प्रदेश:- 23 दिसंबर 2025 से छुट्टियों की आखिरी तारीख हर जिले में तारीख अलग-अलग हो सकती है.

ये भी पढ़ें :  पुरी में रथ यात्रा का अंतिम चरण आज, भारी भीड़ की संभावना के चलते सुरक्षा कड़ी

ओडिशा:- 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक

हिमाचल प्रदेश:- 31 दिसंबर 2025 से छुट्टियों की आखिरी तारीख सभी जिलों में अलग-अलग हो सकती है.

दिल्ली:– 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक

हरियाणा:- 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक

जम्मू-कश्मीर:- 22 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक

देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में सर्दियों की छुट्टियां 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक रहेगी। स्कूलों में सर्दियों की लास्ट डेट के कंफर्मेशन के लिए स्कूल प्रशासन से भी संपर्क कर सकते हैं. 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment