अनु अग्रवाल ने पिया अपना यूरिन

मुंबई

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि उन्होंने अपना यूरिन पिया था. जिसके बाद से वो चर्चा में आ गए थे. वहीं, अब आशिकी गर्ल एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो भी अपना यूरिन पी चुकी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यूरिन पीने के फायदे तक बताया है.

ये भी पढ़ें :  8 मार्च 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा?इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत

अनु अग्रवाल ने भी पिया है यूरिन
बता दें कि अनु अग्रवाल  ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं. ये जागरुकता की कमी, मगर यूरिन पीने को आम्रोली कहते हैं. ये हठयोग की एक मुद्रा है, जो कि बीच का भाग है, इसे अमृत माना जाता है.

यूरिन पीने के बताए फायदे
इसके साथ ही अनु अग्रवाल  ने आगे कहा- मैंने खुद पिया है. हम सभी ने इसे आजमाया है. ये एक बहुत जरुरी अभ्यास है. मगर एक बात याद रखनी है. आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते हैं. आपको केवल एक भाग पीना होता है. इस बीच के भाग को अमृत माना जाता है. ये स्किन को झुर्रियों से दूर रखता है. ये हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. मैंने खुद इसे महसूस किया है.

ये भी पढ़ें :  मेट्रो इन दिनों' और 'ठग लाइफ' से फिर से सिनेमाघरों में लौटना घर लौटने जैसा: अली फज़ल

बता दें कि कुछ समय पहले ही परेश रावल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें वीरू देवगन ने हर सुबह अपना यूरिन पीने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि सभी फाइटर ऐसा करते हैं. उसके बाद 15 दिन तक परेश रावल ने रोजाना अपना पेशाब पिया था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment