7 साल बाद अनुष्का शर्मा की धमाकेदार वापसी! ओटीटी पर जल्द आएगी ‘चकदा एक्सप्रेस’

मुंबई 

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले सात सालों से ज्यादा समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग शुरू कर दी और यह फिल्म 2022 में पूरी होने के बावजूद कभी रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' के मेकर्स अब इस फिल्म को रिलीज करना चाह रहे हैं और इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें :  प्रार्थना की शक्ति

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, 'चकदा एक्सप्रेस' के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के टॉप एग्जीक्यूटिव को लेटर लिखकर इस फिल्म को रिलीज करने की रिक्वेस्ट की है। इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, 'हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप एग्जीक्यूटिव को पर्सनली लेटर लिखकर पूछा है कि क्या वो इस विवाद से ऊपर उठकर फिल्म को रिलीज कर सकते हैं। झूलन दी जैसी दिग्गज पर आधारित बायोपिक दर्शकों तक पहुंचने की हकदार है। प्रोडक्शन हाउस का बजट खत्म हो गया। परेशानी और बढ़ गई क्योंकि प्लेटफॉर्म प्रमुखों को प्रोजेक्ट का आकार पसंद नहीं आया, लेकिन यह फिर भी एक अच्छी फिल्म है।

ये भी पढ़ें :  43वें जन्मदिन पर प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज़, निक और बेटी संग मनाया खास दिन

किसकी बायोपिक है 'चकदा एक्सप्रेस'?

'चकदा एक्सप्रेस' के राइट्स फिलहाल नेटफ्लिक्स के पास हैं। एक अन्य सूत्र ने कहा, 'वुमन्स वर्ल्ड कप की हालिया जीत ने बायोपिक पर फिर से ध्यान केंद्रित कर दिया है। स्ट्रीमर में आंतरिक चर्चा शुरू हो गई है और टीम द्वारा इस महीने अंतिम रूप से फैसला लेने की उम्मीद है, ताकि यह तय किया जा सके कि अतिरिक्त काम के बाद इसे रिलीज किया जा सकता है या नहीं।' जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें 'चकदा एक्सप्रेस' क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है। यह अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस बीच, अनुष्का शर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने विराट कोहली से शादी की है और बच्चे होने के बाद वो लाइमलाइट से दूर लंदन में शांत जीवन जी रही हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment