अयोध्या राम नगरी में 14 नए मंदिरों के लिए पुजारियों की भर्ती के लिए आज से आवेदन

अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बने 14 नए मंदिरों में देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब दैनिक श्रृंगार, पूजन और भोग अर्पण के लिए पुजारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी है, जहां इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अयोध्या के रहने वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी.  

ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि पुजारियों की नियुक्ति में देशभर से इच्छुक अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, लेकिन अयोध्या परिक्षेत्र के युवाओं को वरीयता दी जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 जून से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :  करोड़ों की कोठी ध्वस्त, अब गिराने का खर्च 8 लाख 55 हजार भी छांगुर बाबा से वसूलेगा प्रशासन!

चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आवेदकों को लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिन्हें अभ्यर्थियों को पूरा करना होगा. अभ्यर्थी की उम्र की 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदक का गुरुकुल से धार्मिक शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है. वहीं, चयनित अर्चकों को प्रशिक्षण के दौरान खाना, आवास और 2000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :  रक्षाबंधन पर डाक विभाग का तोहफा: वाटरप्रूफ लिफाफे में भेजें राखी, कीमत सिर्फ ₹10

अभ्यार्थियों के होंगे 306 टेस्ट

अभ्यर्थियों को 306 टेस्ट से गुजरना होगा, जिसमें लिखित और मौखिक परीक्षा शामिल हो सकती है. टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम चयन के लिए चुना जाएगा. चयन प्रक्रिया की निगरानी धार्मिक समिति के अध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें :  प्रयागराज में हाईड्रोजन फ्यूल से चलने वाली बस 12 मीटर लंबी, 42 लोग हो सकेंगे सवार, गंगा पथ पर दौड़ी ये स्पेशल बस

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राम मंदिर में  बने श्रीराम दरबार समेत 14 नए मंदिरों की तीन दिवसीय भव्य समारोह के दौरान प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment