अरशद वारसी आज मना रहे अपना 56वां जन्मदिन

मुंबई

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने करियर में उन्होंने अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी कॉमिक रोल में मिली है. फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए जो वक्त के साथ खूब मशहूर हुए हैं.

बता दें कि संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्ना भाई’ में अरशद वारसी ने सर्किट का रोल निभाया था. इस किरदार में उनका अंदाज और कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसके अलावा रोहित शेट्टी निर्देशित ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्मों में अरशद वारसी  ने माधव नाम का कैरेक्टर फैंस को अच्छा लगा था. इसके अलावा ‘जॉली एलएलबी’ में उन्हें वकील के रुप में देखा गया था. अब वह जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ का हिस्सा भी बनने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  भूमिका गुरुंग बोलीं- ‘मानसिक अवरोधों को तोड़ने में मदद करती है अलग-अलग तरह की भूमिका’

अरशद वारसी को असुर के लिए मिली तारीफ
कॉमिक रोल के अलावा अरशद वारसी ने सीरियस रोल में भी बेहतरीन एक्टिंग किया है. वेव सीरीज ‘असुर’ में अरशद वारसी ने धनंजय राजपूत का किरदार से काफी तारीफ बटोरी थी. इस थ्रिलर सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा था. अरशद ने ‘वैसा भी होता है’, ‘सेहर’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘बंदा सिंह चौधरी’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘होगी प्यार की जीत’ जैसी फिल्मों में सीरियस, रोमांटिक और विलेन तक के किरदार निभाया हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment