अशरफ ने आशु बनकर किया लव-जिहाद, लव-जिहाद रेप मामले में सुनवाई से पीड़ित असंतुष्ट, जज के खिलाफ शिकायत और प्रदर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज राइटर, इंदौर, 2 अगस्त 2024

मध्यप्रदेश के इंदौर मेें लव जिहाद, रेप केस केे मामले में सुनवाई के दौरान जज द्वारा किए गए सवालों से अहसज होने के बाद एक महिला ने जज की शिकायत की है।

पीड़ित महिला ने कहा कि जज ने कोर्ट रुम के दरवाजे खुलवाकर मेरे बयान लिए और लज्जाजनक बातें की हैं।

सुप्रीम कोर्ट और महिला आयोग से एक जज की शिकायत करने वाली रेप पीडि़ता ने संंबंधित जज की कोर्ट से केस ट्रांसफर करने का आवेदन इंदौर के प्रधान न्यायधीश को दिया है।

ये भी पढ़ें :  1 लाख रुपये, नौकरी का लालच, धर्म परिवर्तन के लिए जालंधर जा रहे 18 मजदूर प्रदेश में पकड़े गए

अब इस मामले में सुनवाई 3 सितंबर को होगी। उधर जज के खिलाफ महिला संगठन ने बुधवार को प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जज को हटाने की मांग भी की

महिला ने कहा कि जज ने कोर्ट रुम के दरवाजे खुलवाकर मेरे बयान लिए और इस तरह की लज्जाजनक बातें की, जिससे आरोपी पक्ष केे वकील मेरी हंसी उड़ा रहे थे।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी स्वामित्व योजना में वितरित करेंगे सम्पत्ति कार्ड

आशू बनकर फंसाया, बनाया शारीरिक संबंध 

इस मामले में दामिनी इंदौर कि संगठन सदस्य माला ठाकुर ने बताया कि जिहादी अशरफ ने महिला से लव-जिहाद किया और कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। इस मामले की सुनवाई के दौरान महिला को बयान के लिए कोर्ट में बुलाया था। कोर्ट में जज द्वारा महिला से सवाल पूछे गए थे। महिला कोर्ट की कार्यवाही से आहत हुई, जिसे लेकर इस मामले में संस्था दामिनी की पदाधिकारी संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंची।

ये भी पढ़ें :  ओंकारेश्वर से 75 किलोमीटर लंबी पंचकोशी यात्रा का शुभारंभ, बड़ी संख्या में पहुंचे हजारों श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि न्याय मांगने गई रेप पीड़िता से जज ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर खुद अशोभनीय टिप्पणी की। यह आपत्तिजनक हैै। यह घटना विचलित करने वाली है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment