लीगल डेस्क, न्यूज राइटर, रायपुर, 13 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्कीम दिशा पर कानूनी जानकारी पर आधारित लघु फिल्म प्रतियोगिता हेतु फिल्में आमंत्रित करने की पूर्व नियत तिथि 13 अप्रैल 2023 को विस्तारित कर अब दिनांक 15 मई, 2023 तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
अतः इच्छुक शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी व्यक्ति, संगठन, सस्थान दिशा पर कानूनी जानकारी पर आधारित लघु फिल्में जिसकी अवधि 10 से 12 मिनट की हो, हिन्दी भाषा में शार्ट फिल्म बनाकर जो अन्य कहीं भी प्रदर्शित, प्रचारित, प्रसारित न हो, और उसके सर्वोधिकार निर्माणकर्ता के पास सुरक्षित हों, वे पेन ड्राईव या सीडी/डीव्हीडी में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर में कार्यालयीन दिवस व समय पर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला न्यायालय परिसर) में भी उक्त तिथि तक जमा कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि दिशा स्कीम मुख्यतः मोबाईल एवं विडियो के माध्यम से आमजन को निःशुल्क कानूनी सलाह, सहयोग प्रदान करने का एक टेली लॉ एप्प है, जिमसें प्रत्येक जिले से एक वरिष्ठ अधिवक्ता जुड़े है, जो जरूरतमंद को आवश्यक विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान करते हैं।