विकाश केशरी,न्यूज़ राईटर,रामानुजगंज, दिनाँक 26सितंबर2023
बलरामपुर पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग के नया आरक्षण बिल 27% में हस्ताक्षर कर लागू करने एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को वन अधिकार का पट्टा व जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण करने के संबंध में विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया था कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा दिनांक 1 दिसंबर 2022 को विधानसभा में सर्व समिति से पिछड़ा वर्ग की आरक्षण बिल 27% किया गया है। 6 दिसंबर 2022 को राज भवन में आरक्षण बिल हस्ताक्षर हेतु गया है जो 10 माह से रुका है। जिसे पिछड़ा वर्ग के बच्चों को शिक्षा व नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वही पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को वन अधिकार पट्टा व जाति प्रमाण पत्र के सरलीकरण किए जाने की मांग की। पिछड़ा वर्ग द्वारा मोटरसाइकिल रैली सनवाल क्षेत्र से प्रारंभ कर करीब 80 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ओबीसी महासभा गोपाल प्रसाद, अध्यक्ष ओबीसी समाज रामचंद्रपुर बुद्धि नारायण गुप्ता,संजय ठाकुर, बंशीधर यादव,चंद्रिका यादव आलम चंद्र गुप्ता,नामदेव गुप्ता, रामपाल ठाकुर, मनोज यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी,विनोद गुप्ता, विष्णु प्रजापति, चंद्रिका साहू सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित रहे।